बहराइच: मिनी बैंक संचालक ग्राहकों का पैसा लेकर फरार, परेशान खाताधारकों ने किया प्रदर्शन

बहराइच: जिले के मोतीपुर तहसील के अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के बिछिया बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मिनी बैंक संचालक पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा है। आरोप है कि संचालक ने कई खाताधारकों के खातों से हजारों रुपये अनधिकृत रूप से निकाल लिए और अब फरार हो गया है। गिरजापुरी कॉलोनी स्थित SBI शाखा से संचालित इस मिनी बैंक के खिलाफ कारीकोट, आंबा और फकीरपुरी गांव के कई ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है। फकीरपुरी की ग्राम प्रधान के अनुसार, गांव की लगभग 30 महिलाओं के खातों से धोखे से पैसे निकाल लिए गए हैं।

Advertisement

ग्राहकों ने बताया कि जब उन्हें अपने खातों से पैसे गायब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत बैंक शाखा प्रबंधक को इसकी सूचना दी। इसके बाद गुस्साए ग्राहकों ने बैंक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी शिकायतें एक पत्र के माध्यम से शाखा प्रबंधक को सौंपीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीसी संचालक का एक व्हाट्सएप संदेश भी वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपनी तबीयत खराब होने और इलाज में होने की बात कही है। हालांकि, इस बीच उसका मोबाइल फोन बंद है और वह संपर्क में नहीं आ रहा है।

Ads

शाखा प्रबंधक हिमांशु कुमार ने जानकारी दी कि पिछले दो दिनों से उन्हें कई लिखित शिकायतें प्राप्त हुई हैं और उन्होंने पूरे मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया है। उन्होंने यह भी बताया कि बीते तीन-चार दिनों से शाखा बंद है और संचालक का कोई पता नहीं चल पा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है और पीड़ित ग्राहक अपनी जमा राशि की वापसी की मांग कर रहे हैं। बैंक प्रशासन ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Advertisements