बहराइच : तेंदुए से भिड़ गई मां, आठ साल की मासूम को मौत के मुंह से खींच लाई, वन विभाग पर उठे लापरवाही पर सवाल

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के रमपुरवा बनकटी गांव निवासी कृष्णा नंदन की पुत्री सुंदरी उम्र 8 वर्ष अपनी मां के साथ सो रही थी. इस दौरान लघु शंका करवाने उसकी मां घर के बाहर नल के पास गई थी. इसी दौरान वहां पर टटिया के पास बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया तेंदुए ने हमला कर बालिका के गले व सीने और कमर पर जख्म कर दिए. वहीं मौके पर मौजूद मां विमला ने 2 मिनट तक संघर्ष कर मौत के मुंह से बालिका को छीन लिया.

 

बालिका को गंभीर हालत में उसकी मां और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट के न होने पर एंबुलेंस कर्मी ईएमटी मनमोहन और पायलट प्रेम किशोर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. इसके पश्चात घायल बालिका को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर किया गया है.

 

इस दौरान मौके मौजूद क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना उनके द्वारा वन विभाग को दी गई थी. लेकिन मौके पर कोई वनकर्मी नहीं पहुंचा है. इससे पहले भी तेंदुआ वहां पर बच्चों पर हमला कर चुका है और पालतू मवेशियों को भी निवाला बन चुका है. लेकिन तेंदुए को अभी तक पकड़ा नहीं गया है.

Advertisements
Advertisement