बहराइच: शादी से एक दिन पहले सड़क हादसे में मां की मौत, खुशियों भरे घर में छाया मातम

उत्तर प्रदेश: बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर में बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. हादसे के बाद शादी का माहौल एकाएक मातम में तब्दील हो गया.

जानकारी के अनुसार, मटेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली ताजरून पत्नी कालिया किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकली थीं. इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मटेरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सबसे दर्दनाक बात यह है कि महिला की बेटी की शादी अगले ही दिन यानी 15 जून 2025 को होनी थी. परिवार में शादी की धूम थी, रिश्तेदार आने लगे थे, सजावट का काम चल रहा था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सब कुछ बदल दिया. ताजरून के चार बच्चे हैं, और उनकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और शादी की खुशियां एक झटके में गम में बदल गई हैं. पुलिस का कहना है कि बाइक और उसके चालक की पहचान की जा रही है, और जल्द ही दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements