बहराइच: रहस्यमयी आग ने मचाया तांडव, तीन फूस के मकान जलकर राख

उत्तर प्रदेश :  बहराइच के थाना मोतीपुर के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत गोपिया में सोमवार शाम को तीन फूस के मकान अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, शोर गुल सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया. अग्निकांड में हजारों का नुकसान हुआ है.

Advertisement

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपिया के मजरा साजिदपुरवा निवासी कृपाराम पुत्र मंशाराम का फूस का मकान बना हुआ था. आसपास में तीन फूस के मकान थे. सोमवार शाम 4.15 बजे अज्ञात कारणों से फूस के मकान में आग लग गई. देखते ही देखते तीनों मकान धू धू कर जल गए। ग्रामीण के शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग फैलने से रोका.

आग लगने से घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन के साथ गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया है. आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है. उपजिलाधिकारी मोतीपुर अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि आग लगने की जानकारी हुई है। लेखपाल की रिपोर्ट पर सहायता राशि दी जाएगी.

Advertisements