बहराइच : भारत-नेपाल सीमा पर लाखों की चरस के साथ नेपाली तस्कर हुआ गिरफ्तार

बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक नेपाली तस्कर को तीन किलो 65 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. उसके विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. बरामद चरस को सीज कर दिया गया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में रूपईडीहा थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने पुलिस टीम का गठन कर पेट्रोलिंग के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस और एसएसबी की टीम भारत-नेपाल सीमा पर आने-जाने वालों की जांच कर रही थी। उप निरीक्षक अशोक कुमार की टीम ने रात एक बजे नेपाल से आने वाले धीरेन्द्र पण्डित केसी पुत्र भुवन बहादुर केसी, निवासी प्यूठान नगर पालिका वार्ड नं. 10 थाना मरन ठाना चौकी जिला प्यूठान, राष्ट्र नेपाल को जांच के दौरान एसएसबी चेक पोस्ट के पास से पकड़ लिया. उसके पास से 03 किलो 65 ग्राम चरस बरामद हुआ. जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. जबकि बरामद चरस को सीज कर दिया गया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि तस्कर भारतीय क्षेत्र में किसी को चरस की खेप देने के लिए आ रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम में सिपाही सुनील कुमार, विवेक सिंह और एसएसबी के निरीक्षक भरत पाठक, एसआई अरविन्द कुमार, अंकित कुमार, जगदीश सिंह, बजारे विपुल विष्णु, अमल सी, निजरा मेंहदी दास शामिल रहे।

Advertisements