Bahraich News: बाग में लावारिस छोड़े गए नवजात को CWC ने अपनाया, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के थाना मोतीपुर के गोड़ियनपुरवा गांव में किसी ने अपने नवजात को गांव के बाग में फेंक दिया था. गांव के व्यक्ति ने नवजात को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया. इसकी सूचना पर पहुंचे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की टीम ने शुक्रवार को मेडिकल पहुंच कर बच्चे उचित चिकित्सीय व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है.

गोड़ियनपुरवा गांव के एक बाग में किसी ने नवजात को लावारिस छोड़ दिया था। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण राजू नवजात को तत्काल सीएचसी गायघाट ले गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बच्चे की नाजुक हालत होने के कारण उसे मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया. नवजात का इलाज आईसीयू वार्ड में चल रहा है.

 

सूचना पर पहुंचे सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में बाल कल्याण समिति की सदस्य दीपमाला प्रधान, संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या व आंनद कुमार ने नवजात की स्थित का जायजा लिया. इस दौरान सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने सीएमओ को नवजात शिशु की चिकित्सा संबंधी अन्य आवश्यकताओं की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. निर्देश पर बच्चे की देखरेख व सुरक्षा के लिए एक महिला आरक्षी की भी तैनाती किया गया है. अब नवजात की हालत सामान्य बताई जा रही है.

Advertisements
Advertisement