Vayam Bharat

Bahraich News: एटीएम तोड़ते वक्त बजा सायरन, आरोपी गिरफ्तार

बहराइच : जिले के नानपारा नगर क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ चोर ने पैसे निकालने की कोशिश की. इस दौरान सायरन बजने से वह मौके से फरार हो गया. सीसीटीवी की मदद से उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपी की पहचान वकास अहमद उर्फ शब्बू उर्फ शुएब पुत्र यूनुस खान निवासी काजीपुरा थाना बहराइच के रूप में हुई है.

Advertisement

नानपारा में एक्सिस बैंक के एसएम अरविंद रस्तोगी ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात पौने 11 बजे एक युवक एटीएम में घुसा और चोरी की नियत से ईंट से एटीएम तोड़ने लगा. इसी बीच बैंक का सायरन बजने लगा, जिससे वह मौके से फरार हो गया. यह सारा कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

इस बीच बैंक के कमांड सेंटर से एक व्यक्ति के एटीएम में होने की कॉल भी आई. सूचना सुरक्षा गार्ड और अन्य को दी गई. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर सीसीटीवी में कैद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है.

Advertisements