बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के विकासखंड मिहींपुरवा के अंतर्गत आने वाली निशानगाड़ा रेंज के ग्राम पंचायत रमपुरवा के कोहली गांव में पिछले दस दिनों से तेंदुए का आतंक जारी है. इस दौरान तेंदुए ने कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाया है, जिसके बाद ग्रामीणों में खौफ का माहौल बन गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दस दिनों से रात होते ही तेंदुआ गांव में आ जाता है, जिससे उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग रात को हाका लगाकर और आग जलाकर तेंदुए को भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तेंदुआ हर बार वापस लौट आता है. इसके कारण गांव में छोटे-छोटे बच्चों और पालतू मवेशियों की जान का खतरा बढ़ गया है.
ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाने की मांग की है, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. 31 दिसंबर को चहलकदमी करते तेंदुए का सीसीटीवी कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग ने इस गंभीर मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है. वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि उनके जीवन और संपत्ति की सुरक्षा हो सके.