बहराइच के खिलाड़ियों का दिल्ली में धमाल: प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास, विधायक सुरेश्वर सिंह ने जीते दो मेडल…जिले के 7 खिलाड़ियों ने किया क्वालीफाई

बहराइच: राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में 23 से 28 जुलाई तक आयोजित 28वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जनपद बहराइच के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कई कीर्तिमान रचे. महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने राजनीति से इतर खेल के मैदान में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने 50 मीटर प्रोन .22 राइफल (सीनियर मास्टर कैटेगरी) में गोल्ड और सामान्य वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.

Advertisement

विधायक ने खेल जगत में भी लहराया परचम

आज़ादी के बाद यह पहला मौका है जब कोई विधायक शूटिंग स्पर्धा में दो मेडल जीतने में सफल रहा हो. सुरेश्वर सिंह ने न सिर्फ प्रतियोगिता में भाग लिया, बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम भी रोशन किया. यह उपलब्धि न सिर्फ खेल जगत के लिए, बल्कि राजनीति में सक्रिय जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणास्पद है.

जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता में बहराइच के अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. भूपेंद्र प्रताप सिंह ने 50 मीटर प्रोन .22 राइफल में गोल्ड मेडल हासिल किया. गगनदीप सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त करते हुए सामान्य वर्ग में संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल जीता. मनमोहन सिंह उर्फ मोनू ने भी सामान्य वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया और टॉप-10 में जगह बनाई. जबकि अखंड प्रताप सिंह ने 12 बोर ट्रैप शूटिंग में प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया. वहीं अरुणेन्द्र प्रताप सिंह और गुनदीप सिंह ने प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर जिले की उपलब्धियों में नाम जोड़ा.

विधायक पिता-पुत्र की जोड़ी ने रचा कीर्तिमान,

इस प्रतियोगिता में विधायक सुरेश्वर सिंह और उनके पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह ने क्वालीफाई कर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया. साथ ही दो-दो सगे भाइयों की जोड़ी ने भी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर जिले के खेल इतिहास को और समृद्ध किया.

जिलेभर में हर्ष का माहौल

खिलाड़ियों की इस सफलता से जनपद में गर्व और उत्साह का माहौल है. महसी क्षेत्र से लेकर जिले के कोने-कोने तक बधाइयों का तांता लगा है. स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को बहराइच की शान बताया है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विधायक सुरेश्वर सिंह ने राजनीति, समाज सेवा और अब खेल के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को छूकर नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है.

राजनीति की विरासत और अब शूटिंग में पहचान

करीब चार दशक से राजनीति में सक्रिय सुरेश्वर सिंह तीसरी बार महसी से विधायक चुने गए हैं. उनके पिता और माता दोनों महसी क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. ‘राइफल वाले विधायक’ के रूप में पहचान बना चुके सुरेश्वर सिंह ने अब शूटिंग में भी अपना परचम लहराकर यह साबित कर दिया है कि लगन, समर्पण और संकल्प से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है.

Advertisements