बहराइच: विशेष न्यायाधीश पॉक्सो की अदालत ने दुष्कर्मी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट ने डेढ़ लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. जुर्माने की राशि अदा न करने पर 10 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. कोर्ट का यह फैसला महज 22 कार्यदिवस में आया है. इससे पूर्व भी इसी आरोपी को मासूम के दुष्कर्म के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. वादी मुकदमा ने सात जुलाई 2025 को थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी छह वर्षीय बेटी 15 जून 2025 की शाम चार बजे घर के बाहर खेल रही थी. उस दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसको फुसलाकर कहीं ले गया. खोजबीन करने पर रात 11:45 बजे गांव के बाहर गन्ने के खेत में बेटी लहूलुहान हालत में मिली.
थाना सुजौली के एसओ ने घटना में सुजौली गांव निवासी अविनाश पांडेय के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपपत्र कोर्ट में सौंपा था. विशेष न्यायाधीश पॉक्सो दीपकांत मणि ने मुकदमे में महज 22 दिनों में कार्यवाही पूरी कर सुनवाई शुरू की. अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि आरोपी का कृत्य अति गंभीर है. इससे पूर्व भी वह कई मासूमों को अपना शिकार बनाते हुए हैवानियत कर चुका है. सभी मामले कोर्ट में लंबित हैं. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद युवक को घटना में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए जुर्माना लगाया है. जल्द ही दुष्कर्म से जुड़े अन्य मामलों में भी फैसला आ सकता है.
चार बच्चियों से हैवानियत करने के आरोपी सुजौली निवासी अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल पांडेय को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से गिरफ्तार किया था. उसके मोबाइल से मासूम बच्चियों की नग्न तस्वीरें व वीडियो भी मिली थीं. पीड़ित बच्चियों ने भी अविनाश की पहचान की. पुलिस ने घटना स्थल से बच्चियों के कपड़े व आरोपी की ओर से घटना के समय पहने गए कपड़े भी बरामद कर कार्रवाई को पुख्ता बनाया.
तत्कालीन एसपी रामनयन सिंह ने बताया था कि 25 जून को पहली बच्ची के गायब होने के बाद से पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई थी। इस दौरान 28 जून, तीन जुलाई समेत कुल चार बच्चियों के साथ दरिंदगी हुई। जांच के दौरान एक पीड़िता पुलिस को घटनास्थल पर ले गई और आरोपी के हाथ व पैर पर टैटू के निशान होने की जानकारी दी।
इस बीच सर्विलांस टीम को घटनास्थलों के बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) के आधार पर सुजौली निवासी अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल पांडेय की जानकारी हुई, जिसे बाजपुर बनकटी गांव से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने जुर्म कुबूल कर लिया. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया था.