Left Banner
Right Banner

Bahraich : नेपाल सीमा पर पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल… 20 लाख की चरस बरामद

बहराइच :  यूपी के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा है. दोनों के पास चार किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुआ। इसे सीज कर दिया गया है. तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में रूपईडीहा थाने की पुलिस भारत नेपाल सीमा पर आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी. प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक यतींद्र सिंह, हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, अभिषेक धर द्विवेदी, आलोक शुक्ला के साथ वह रूपईडीहा नगर पंचायत के रेलवे स्टेशन और आईसीपी मार्ग पेट्रोलिंग कर रहे थे.

 

बरामद चरस को सीज कर दिया गया

पेट्रोलिंग के दौरान रात 12.10 बजे विभिन्न मार्गों पर निरीक्षण किया गया। वहीं सुबह चार बजे दो लोग दिखे. उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से चार किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई. जिस पर दोनों को थाने लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चरस को सीज कर दिया गया है.

तस्करों को भेजा गया जेल

कोतवाली देहात के शाहपुर जोत हठीला निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र महमूद हसन और रूपईडीहा थाना क्षेत्र के करीम गांव निवासी हवलदार खान पुत्र अमीन खान के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपये है.

Advertisements
Advertisement