बहराइच : पुलिस ने 21 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को पकड़ा, नेपाल ले जाने की तैयारी में थे खेप…

बहराइच : यूपी के बहराइच के रूपईडीहा पुलिस ने सोमवार को अड़गोडवा गांव के पास बाइक सवार तीन लोगों का पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ.

Advertisement

चिकनिया बाजार में जांच अभियान के दौरान सुबह नौ बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ तस्कर गांजे की खेप नेपाल ले जाने की तैयारी में हैं. पुलिस की टीम को खान पुलिया के पास अड़गोडवा गांव से बाइक आती दिखी. रोकने का इशारा करने पर बाइक सवार भागने लगे, जिन्हें टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान मोतीपुर थाना के गोपियां निवासी चंद्र प्रकाश, राम समुझ और सोनू उर्फ दुर्गेश वर्मा के रूप में हुई. तलाशी में उनके पास से 21 किलो 469 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

एएसपी शहर रामानंद कुशवाहा ने बतया कि तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी. तस्करी के इस नेटवर्क को समाप्त करने के लिए रूपईडीहा थानाध्यक्ष दद्दन सिंह को लगाया गया था. इसी के बाद यह सफलता मिली.आरोपी गांजा बिहार से खरीदकर बॉर्डर पार कर नेपाल बेचने के लिए ले जा रहे थे. तस्करों से बरामद बाइक चंद्र प्रकाश के नाम पंजीकृत है.

Advertisements