बहराइच : बहराइच शहर के दरगाह रोड पर स्थित इंडियन बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने के प्रयास में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया अभियुक्त शातिर अपराधी है.
दरगाह थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर इंडियन बैंक की शाखा है. बैंक में सात जनवरी को चोरी के लिए अज्ञात लोगों ने पीछे के हिस्से में सेंध लगा दिया था. लेकिन उसी समय पुलिस के आने से चोरी नहीं हो सकी थी. इसके बाद सेंध लगाने वाले फरार हो गए थे. मामले में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया था. इसके पश्चात पुलिस लगातार सेंड लगाने वाले अभियुक्त को तलाश कर रही थी इस दौरान सोमवार को दोपहर में पुलिस को बड़ी सफलता मिल ही गई.
प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अयोध्या सिंह, हेड कांस्टेबल मृत्युंजय कुमार और आदित्य सिंह की टीम ने सोमवार दोपहर में शाहिद पुत्र अजीज निवासी बख्शीपुरा निकट धर्मपाल सिंह भट्ठा को गिरफ्तार किया गया. उसे जेल भेज दिया गया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पहले से ही पांच मुकदमा दर्ज हैं.