उत्तर प्रदेश: बहराइच में एक पोस्टमैन के फंदे पर लटकने का मामला सामने आया है. आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक, पोस्टमैन कई महीनों से किराए के घर में रहता था, सुबह वो कमरे से बाहर भी निकला था. इसके बाद जब वो कमरे से बाहर नहीं निकला तो लोगों ने कमरा खुलवाने की कोशिश की. ना खुलने पर जब अंदर झांक कर देखा गया तो पोस्टमैन फंदे से झूलते हुए नजर आया. मामले की सूचना सुजौली पुलिस को दी गई है.
पूरा मामला बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र का है, जहां पर बड़खड़िया में तैनात डाक विभाग के पोस्टमैन जितेन्द्र कुमार गौतम के पद पर कार्यरत था, जो कि पिछले कई महीनों से किराए पर रहता था. उसने शनिवार को कमरे में फांसी लगा ली. लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब काफी समय तक जितेंद्र ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. तब लोगों ने नीचे से झांक कर देखा तो जितेंद्र फंदे से झूलते हुए नजर आया.
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. मौके पर सुजौली पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शैलेंद्र सोनकर, उपनिरीक्षक चंदन यादव, उपनिरीक्षक हेमंत चौधरी, कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल विपिन यादव पहुंचे और मामले की सूचना फोरेंसिक टीम को दी गई. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है और मृतक पोस्टमैन के शव को पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमैन के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है, पोस्टमैन जितेंद्र कुमार गौतम बलिया जिले का रहने वाला था.