Left Banner
Right Banner

बहराइच : सेवानिवृत्त शिक्षक की हुई मौत, वियोग में पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठीं दो लाशें…

बहराइच: यूपी के बहराइच में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत के दो घंटे बाद वियोग में पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. घर से एक साथ दो लाशें उठीं तो घरवाले चीख पड़े। दंपति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के भलुहिया गांव का है. गांव निवासी महेश प्रताप सिंह ने बताया कि पिता जगेश्वर सिंह (78) की बीमारी के चलते रविवार की आधी रात 2 बजे मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. मां उत्तरा देवी (75) से पिता की मौत का गम सह ना सकी. सुबह 4 बजे उनकी मौत हो गई. बताया पिता जगेश्वर वर्ष 2008 में मैकूपुरवा स्थित सरकारी स्कूल से बेसिक जूनियर अध्यापक की पद से सेवानिवृत हुए थे.

 

लखनऊ के अस्पताल का चल रहा था इलाज

बीते चार वर्ष से दिल की बीमारी से ग्रसित थे. लखनऊ स्थित अस्पताल का इलाज चल रहा था. 4 फरवरी को अचानक तबियत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया था. जहां उनकी मौत हो गई. दो बेटे दिनेश व महेश और तीन बेटियां मंजू, कुसुम, सीमा है. मौत से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वही जिसे भी घटना की जानकारी हुई सुनकर हतप्रभ रह गया. परिजनों ने एक साथ दंपती का अंतिम संस्कार कर दिया.

Advertisements
Advertisement