एसएसबी के साथ एक बैठक में प्रभारी निरीक्षक सुजौली हरीश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में महाकुंभ के मद्देनजर सीमा सुरक्षा की तैयारियों पर चर्चा की गई और आपात स्थिति में तत्काल जानकारी साझा करने का निर्णय लिया.
Advertisement
×
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह, चौकी प्रभारी गिरजापुरी राजकुमार यादव, एसएसबी की 70वीं बटालियन के एसआई राजेश, एएसआई पवन कुमार, गौरव, उमेश, राकेश और नेपाली एपीएफ के जवान मौजूद थे.
थाना प्रभारी हरीश सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और नेपाली एपीएफ पुलिस के जवानों के साथ पैदल गश्त की गई है. पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के निर्देशन में सुजौली पुलिस लगातार जनता के साथ संवाद स्थापित कर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है.