बहराइच: जिले से एक अनोखा और साहसिक मामला सामने आया है. जहां खेत में काम करते समय एक महिला को सांप ने काट लिया, जिसके बाद महिला के ससुर ने न केवल सांप को पकड़ लिया, बल्कि उसे प्लास्टिक के थैले में बंद करके बहू के साथ जिला अस्पताल भी पहुंच गए. डॉक्टरों ने बताया कि ज़हरीले सांप को देखकर इलाज करने में आसानी हुई और महिला की जान बचाई जा सकी.
घटना बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र स्थित शिवराम टेपरा, रमपुरवा चौकी की है. 21 वर्षीय रिचा, जो राहुल की पत्नी है, खेत में धान की रोपाई कर रही थी. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. रिचा की चीख सुनकर ससुर और अन्य परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे. ससुर ने साहस दिखाते हुए सांप को पकड़ा और प्लास्टिक के थैले में बंद कर लिया.
इसके बाद परिवार महिला को लेकर थैले में बंद सांप के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर डॉ. सहिर खान ने बताया कि परिजनों द्वारा सांप को साथ लाना सराहनीय था, इससे यह स्पष्ट हो गया कि किस प्रकार का सांप था और इलाज तय करना आसान हो गया. डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति अब स्थिर है और खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इस बीच, महिला के ससुर द्वारा थैले में सांप को ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग बहादुरी और सूझबूझ की मिसाल बता रहे हैं.