उत्तर प्रदेश: बहराइच जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र के बिछिया निवासी हरिहर प्रसाद का सोमवार सुबह निधन हो गया। परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में रहते थे, जबकि हरिहर प्रसाद अकेले ही बिछिया में एक गुमटी चलाकर पान बेचता था। उनका इकलौता बेटा अनिल पिछले दो वर्षों से हत्या के आरोप में हरियाणा के गुरुग्राम जेल में बंद है। परिजनों की याचिका पर कोर्ट ने उसे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी।
मंगलवार को हरियाणा पुलिस गुरुग्राम से आरोपी अनिल को हथकड़ी में बिछिया लेकर आई, ताकि वह पिता के अंतिम संस्कार में भाग ले सके। इस दौरान थाना सुजौली के गिरिजापुरी पुलिस चौकी के दीवान शिव कुमार और कांस्टेबल पन्नेलाल भी मौजूद रहे। आरोपी ने हथकड़ी पहने ही अपने पिता का अंतिम संस्कार किया, जिसके बाद हरियाणा पुलिस उसे वापस जेल लेकर चली गई।
पिता की मौत पर बेटे का हथकड़ी में अंतिम संस्कार में शामिल होना लोगों के लिए देखने योग्य रहा और इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों की भी बड़ी संख्या भी एकत्रित हुई।