बहराइच: उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

बहराइच :   उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी की मौत हो गई. उसे हत्या के मामले में एक वर्ष पहले सजा सुनाई गई थी. सीने में दर्द होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

यूपी के बहराइच में रविवार को जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वह हत्या के मामले में सजा काट रहा था.

मामला नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत एलासापुर अगैया का है। गांव निवासी फैयाज अली (40) जिला कारागार में निरुद्ध था. वर्ष 2015 में हुई हत्या के एक मामले में सजा काट रहा था. तबीयत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि बंदी को हत्या के मामले में 29 फरवरी 2024 को आजीवन करावास की सजा हुई थी. साथ ही 20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया था। दोष सिद्ध बंदी के सीने में दर्द हुआ. इस पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दोपहर में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisements