बहराइच: सरयू नहर में कूदा किशोर, दो दिन बाद 1 किलोमीटर दूर मिला शव

यूपी :  बहराइच जिले के पयागपुर थाना अंतर्गत रायडीह के मिर्चिहा गांव में एक किशोर ने दो दिन पहले सरयू नहर में छलांग लगा दी थी सूचना मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया. इसके बाद ग्रामीणों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में खोजबीन की.

बावजूद इसके किशोर का कहीं सुराग नहीं मिल सका, इस बीच स्थानीय लोगों ने काफी खोज बीन के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी सूचना बनाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम की भी मदद ली थी दो दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद आज टीम को नहर से 1 किलोमीटर दूर ठोकर पर नहर में डूबे आशीष का शव मिला ,आशीष का शव मिलने से परिजनों का बुरा हाल है.

ग्राम पंचायत रायडीह के मिर्चिहा निवासी सुखदेव शुक्ला खेतीबाड़ी करते हैं. उनके इकलौते बेटे आशीष उर्फ राजा (16) ने सोमवार को सरयू नहर में छलांग लगा दीथी नहर के किनारे गोबर का ढेर लगा रही महिला ने किशोर को छलांग लगाते देखा तो वह शोर मचाने लगी. इसके बाद महिला ने किशोर के परिजनों को मामले जानकारी दी.

नहर किनारे पहुंचे परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में खोजबीन की, लेकिन किशोर का कहीं पता नहीं चल सका था , इसमें पिछले दो दिन से लगातार पुलिस और स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम लगातार बालक को ढूंढने के लिए मेहनत कर रहे थे आज उसका शव डूबे हुए स्थल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर मिला है पुलिस ने शव बरामद होने के बाद अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement