बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के चंदनपुर गांव स्थित पेंट व हार्डवेयर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन वापस लौटते समय दमकल पलट गई. इससे एक दमकल कर्मी का पैर टूट गया और तीन अन्य घायल हो गए.
कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत चंदनपुर निवासी हसीम खान की दुकान को किराये पर लेकर खाले बोटनिया निवासी लखपत पेंट व हार्डवेयर की दुकान संचालित करते हैं। रविवार की रात दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान से आग की लपटें उठती देख स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुकान संचालक व दमकलकर्मियों को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दुकान संचालक लखपत ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है.
आग बुझाने के बाद वापस लौटते समय वाहन पीछे करते समय दमकल वाहन पलट गया। वाहन पलटने से दमकल कर्मी सौरभ कुमार, चालक शमीम, होमगार्ड मुनीजर वर्मा व चंद्रिका यादव वाहन में फंस गए। ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी नानपारा पहुंचाया। हादसे में दमकल कर्मी सौरभ कुमार का पैर टूट गया और अन्य को भी हल्की फुल्की चोटें आईं। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने घायल सौरभ को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया