बहराइच: सीधे लोगों को लोन का झांसा देकर खुलवाते थे खाता, इसके बाद करते थे ठगी, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो साइबर ठगों को कूटरचित दस्तावेजों और ठगी में प्रयुक्त सामान के साथ आज गिरफ्तार किया. यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्गा प्रसाद तिवारी को दी.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना बहराइच पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में अनवर पुत्र शाकिर अली और मूशीर पुत्र मुसीबत, दोनों निवासी ग्राम शेखदहीर बंजारी मोड़ थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया गया. ये आरोपियों पर लंबे समय से बैंक खाताधारकों को लुभाकर साइबर ठगी करने का आरोप है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनके नाम पर बैंक में चालू और बचत खाते खुलवाते थे. इसके बाद खातों से संबंधित चेकबुक, एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए खातों को हैक कर बड़ी रकम अपने और फर्जी खातों में ट्रांसफर कर लेते थे. इस धनराशि को ऑनलाइन माध्यम से निकालकर आर्थिक लाभ कमाते थे.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो आधार कार्ड की छायाप्रतियां, दस एटीएम कार्ड, पांच कूटरचित आधार कार्ड, छह बैंक चेक, दस चेकबुक विभिन्न बैंकों की, दो जीएसटी पंजीकरण पत्र, दो मुहर, एक लैपटॉप तथा एक काली रंग की स्कॉर्पियो क्लासिक कार बरामद की गई. यह गिरफ्तारी टिकोरा मोड़ से बहराइच शहर की ओर गोलवाघाट पुल के पास थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में की गई.

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में साइबर क्राइम थाना बहराइच के साथ-साथ साइबर सेल और सर्विलांस सेल के अधिकारी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे. बहराइच पुलिस लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और नागरिकों से अपील करती है कि वे अनजान स्रोतों या संदिग्ध लिंक पर अपनी बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें. किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या साइबर क्राइम थाना को सूचित करें.

Advertisements