बहराइच: जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तीन मासूम बच्चे गांव के पास बह रही पयागपुर सरयू नहर की इटियाथोक शाखा में नहाने गए थे, लेकिन नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों की डूबकर मौत हो गई।
यह हृदयविदारक घटना बहराइच के विशेश्वरगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ा निजाम स्थित सुजानडीह गांव की है। मृतकों की पहचान राज (10) पुत्र मगरे, सुलेमान (6) और सुल्तान (8) पुत्रगण सलमान के रूप में हुई है। तीनों बच्चे दोपहर के समय नहर में नहाने गए थे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण हादसा हो गया।
नहर किनारे मौजूद अन्य बच्चों ने जब तीनों को डूबते देखा तो चीख-पुकार मचा दी। शोर सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
एक साथ तीन मासूमों की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने में लगे हैं, लेकिन मासूम बच्चों की असमय मौत से हर आंख नम है।