बहराइच : सुजौली के कतर्नियाघाट रेंज क्षेत्र में तेंदुए के हमलों में दो महिलाएं घायल, इलाज जारी

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर शुक्रवार को तेंदुए ने दो महिलाओं को घायल कर दिया. एक महिला पति के साथ बाइक से जा रही थी, जबकि दूसरी मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.

सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत आम्बा के तेलागौढ़ी गांव निवासी बिलावती (40) अपने पति कल्लू के साथ बाइक से पड़ोस के गांव बड़खड़िया के साप्ताहिक बाजार से लौट रही थीं, तभी घोसियाना फॉरेस्ट चौकी के सामने तेंदुआ बाइक पर कूद पड़ा. इसमें महिला घायल हो गई. आसपास के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल में भाग गया. इसके बाद लोगों ने महिला को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया.

 

वन रक्षक अब्दुल सलाम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल महिला को इलाज के लिए भेजा गया है. महिला का पैर जख्मी है. वहीं दूसरी घटना सदर बीट के बड़खड़िया गांव की है. वहां सरयू नहर के पास मंदिर पर तेल पूजन के लिए जा रहीं बुजुर्ग महिला शांति देवी (60) पत्नी वंशरूपन पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस दौरान उनके चीखने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े. इसके बाद तेंदुआ महिला को घायल कर जंगल की ओर भाग गया. महिला के पैर में चोट आई है.

सूचना पाकर मौके पर वनकर्मी पहुंचे हैं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी मनमोहन वर्मा और पायलट प्रेम के द्वारा घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया है इन दोनों घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं.

Advertisements
Advertisement