बहराइच: युवक की पिटाई से नाराज़ ग्रामीणों का सड़क जाम, चौकी इंचार्ज और सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप

बहराइच: जिले के पयागपुर क्षेत्र में आज ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मामला पयागपुर थाना क्षेत्र के बिलरवा चौराहे का है, जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने बभनियांवा चौकी इंचार्ज अमरनाथ और सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगाए. ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज अमरनाथ मिश्रा और सिपाहियों ने मुने नामक एक युवक की बिना किसी कारण पिटाई की. सूत्रों के अनुसार, मुने देर रात कुत्तों से एक बछिया की रक्षा करने के बाद चौराहे पर बैठा था, तभी पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की.

जब रहमत नाम का एक ग्रामीण युवक की मदद के लिए पहुंचा, तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने बिलरवा चौराहे पर सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने चौकी इंचार्ज और सिपाहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज अमरनाथ मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है.

मामले की जांच क्षेत्राधिकारी पयागपुर को सौंपी गई है. पयागपुर थाना प्रभारी करुणाशंकर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisements
Advertisement