बहराइच : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के राम गांव इलाके में स्थित एक ग्राम में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी जानकारी पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मामले की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

पूरा मामला रामगांव थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़वा ग्राम में परशुराम अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. शनिवार को उनकी पत्नी निर्मला उम्र 45 वर्ष के सिर में चोट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई पर जिन्होंने इसकी सूचना तत्काल राम गांव थाने की पुलिस को दी. जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी घरेलू कार्य से कहीं जा रही थी तभी पैर फिसलने से वह नाली पर गिर गई. इस दौरान उसको सर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई.

मामले पर राम गांव थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के पश्चात ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा हालांकि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Advertisements