बहराइच: पानी भरे गड्ढे में गिरकर महिला की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश: बहराइच जनपद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर को आश्रय स्थल के पास बने गड्ढे में बरसात के चलते पानी भरा हुआ था, जिसमें एक महिला डूब गई. डूबने के चलते उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील के गूड़ गांव का है, जहां पर 50 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ खेत में जानवरों को देखने जा रही थी. इसी दौरान गो आश्रय के पास बने गड्ढे में गिर गई, मृतक महिला की पहचान केतकी के रूप में हुई है. वह ग्राम गूड़ के मजरा खेदी पुरवा गांव की रहने वाली थी. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के चलते गड्ढे में पानी भरा हुआ था.

अंधेरे में उन्हें गड्ढा दिखाई नहीं दिया और वह उसमें गिर गई. गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गई, मृतका के बेटे ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चौकी इंचार्ज जालिम नगर कृष्ण कुमार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी है. महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement