बहराइच : यूपी के बहराइच में घर से नाराज होकर निकली एक विवाहिता के साथ ऐसा छल हुआ कि उसे दोबारा घर पहुंचने में दो महीने लग गए. बहराइच के दरगाह शरीफ पहुंची महिला की मुलाकात सीतापुर निवासी दो अजनबी युवकों से हो गई.दोनों युवकों ने महिला को घर पहुंचाने का भरोसा देते हुए उसे अपने रिश्तेदारी के गांव में ले जाकर 50 हजार में बेच दिया. दो माह बाद अब पत्नी का पता चलने पर पीड़ित पति ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने महिला को तलाशकर मामले की जांच शुरू कर दी है, आरोपी फरार है.रामगांव क्षेत्र के खैरा धौकल गांव निवासी महिला का ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. करीब दो महीने पहले गांव निवासी सादिक अली की पत्नी किसी बात से नाराज़ होकर घर छोड़कर बहराइच शहर स्थित दरगाह शरीफ पहुंच गई थी.वहां उसकी मुलाकात सीतापुर जिले के तम्बौर गांव निवासी कमलेश चौहान और रहीश से हुई.
महिला ने दोनों को अपनी स्थिति बताते हुए घर पहुंचाने के लिए मदद मांगी. महिला को नहीं पता था कि दोनों युवक उसकी जिंदगी का सौदा कर देंगे. बातचीत के बाद दोनों युवकों ने महिला को भरोसा दिलाया कि वे उसे उसके घर सुरक्षित पहुंचा देंगे. मासूमियत में महिला उनके झांसे में आ गई और उनके साथ चल दी. लेकिन किसे पता था कि ये दोनों उसे घर नहीं, बल्कि उसे बेचने ले जा रहे हैं.
50 हजार में कर दिया सौदा
खैरीघाट थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला के पति सादिक ने कहा है कि घर से नाराज होने के बाद जब पत्नी नहीं लौटी तो उसकी खोज शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था. आसपास गांव के कुछ लोगों ने पत्नी के खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरुही गांव में होने की बात बताई. सादिक ने पुलिस को बताया कि पत्नी की खोज करते हुए वह बरुही गांव पहुंचा तो गांव निवासी पेशकार के घर पर सदिक की मुलाकात अपनी पत्नी से हुई. मुलाकात के दौरान पत्नी ने आपबीती बताते हुए अपने को सीतापुर निवासी कमलेश और रहीश द्वारा घर पहुंचाने का झांसा देकर पेशकार के हाथ 50 हजार में बेचने की बात बताई. महिला ने पति को बताया कि उसे कैद कर लिया गया और उसके साथ दुर्व्यवहार व शोषण किया गया.सादिक ने तत्काल खैरीघाट थाने में जाकर सीतापुर के तंबौर निवासी कमलेश चौहान, रहीश, और पत्नी का सौदा कर खरीदने वाले पेशकार के खिलाफ नामजद तहरीर दी. साथ ही बताया कि कमलेश की रिश्तेदारी पेशकार के गांव में एक व्यक्ति के यहां है, जिससे शक और गहरा होता है कि यह कोई सुनियोजित साजिश हो सकती है.खैरीघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक सूरज राणा ने बताया कि पति की तहरीर पर उसकी पत्नी को 50 हजार में बेचने के मामले में सीतापुर निवासी कमलेश और रहीस तथा खैरीघाट निवासी पेशकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पत्नी को बरामद कर लिया गया है. महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के पीछे किसी मानव तस्करी से जुड़े गिरोह का हाथ तो नहीं है इस बिंदु पर भी जांच चल रही है. आरोपी फरार है उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.