बहराइच : यूपी के बहराइच में मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोल्हू पर गुड़ की सफाई करते वक्त मजदूर कढ़ाई में गिरकर बुरी तरह झुलसा, हालत गंभीर.
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अडगोडवा में सोमवार शाम लगभग 7:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव निवासी मंटू पुत्र अमर सिंह उम्र 25 वर्ष गांव में ही एक गुड़ के कोल्हू पर मजदूरी का कार्य करता था. मंटू सोमवार शाम कोल्हू पर कढ़ाई में बन रहे गुड़ की सफाई कर रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होकर पैर फिसलने के कारण वह गुड़ की कढ़ाई में गिर गया.
जिस कारण वह पूरी तरह झुलस गया. आसपास मौजूद अन्य लोगों ने दौड़कर उसे कढाई से बाहर निकाला और परिजनों को घटना की सूचना दी. कोल्हू मालिक और परिजनों ने तत्काल मजदूर को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में लाकर भर्ती कराये. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल मजदूर की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया गया है.