बहराइच: उर्रा में गणेश प्रतिमा आगमन के जुलूस पर समुदाय विशेष के युवक ने पटाख़ा फोड़ने का किया विरोध, थानाध्यक्ष और तहसीलदार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

बहराइच: मिहींपुरवा के ग्राम उर्रा में गणेश पूजा के लिए प्रतिमा आई थी, प्रतिमा के गांव के के पास पंहुचने पर स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंची भीड़ ने ढोल नगाड़ों गोला पटाख़ा के साथ गणेश प्रतिमा को ला रहे थे. रास्ते में विशेष समुदाय के एक युवक ने परिवार के साथ मिलकर जुलूस में गोला पटाख़ा फोड़ने का विरोध करते हुए विवाद शुरू कर गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद जालिमनगर चौकी इंचार्ज ने उसका साथ देे हुए जुलूस में शामिल लोगों को गाली देने लगे. जिसके बाद गणेश पूजा समिति ने जुलूस समाप्त कर पांडाल में धरना देते हुए बवाल करने वाले युवक उसके सगे भाई, उसकी मां तथा बहन एवं सहयोग करने वाले चौकी इंचार्ज पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग करने लगे.

एक प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष मोतीपुर को दिया गया है और कहा है जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक हम लोग मूर्ति की स्थापना एवं पूजा नहीं करेंगे. मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उर्रा की श्री गणेश पूजा समिति ने मोतीपुर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही के लिए लिखा है. पत्र में बताया गया है कि श्री गणेश पूजा समिति ग्राम उर्रा द्वारा पिछले कई सालों से गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष श्री गणेश पूजा के आयोजन के लिए गणेश जी की मूर्ति सोमवार को मंगायी गयी थी, जिसे पूजा स्थल तक जुलूस के साथ गाजे बाजे गोला पटाखा के साथ ग्रामीणों द्वारा लाया जा रहा था.

इस दौरान सेबू पुत्र छंगा ने अपने परिवार के साथ गोला पटाखा दागने को मना करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया. जालिमनगर पुलिस चौकी इंचार्ज उनसे मिले हुये थे. पिछली बार दुर्गा पूजा के दौरान भी ऐसी हरकत हुई है. ऐसी दशा में सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय और जब तक कार्यवाही नहीं की जाती है, गणेश पूजा पाण्डाल में शांति पूर्वक धरना शुरू रहेगा. ग्रामीण आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने तथा चौकी इंचार्ज पर आवश्यक कार्यवाही तथा लाइन हाजिर करने की मांग कर रहे हैं. थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर आरोपी पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.

Advertisements
Advertisement