Vayam Bharat

जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट कटा, श्याम सिंह यादव बनाए गए प्रत्याशी, आज भरेंगे नामांकन

पिछले 24 घंटे से लगातार बसपा प्रत्याशी के टिकट कटने की तमाम अटकलें लगाई जा रहीं थीं. सोमवार की सुबह इसकी पुष्टि हो गई. बसपा ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काटकर मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बना दिया. बसपा खेमे से पार्टी आला कमान की ओर से इसे एक बड़े फैसले के रूप में देखा जा रहा है. वहीं मीडिया से बातचीत में श्याम सिंह यादव ने कहा कि मैं पार्टी के आदेश का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं पार्टी का सिपाही हूं.

Advertisement

जौनपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि वह बहन जी ने दोबारा मुझ पर भरोसा जाताया, इसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा. मीडिया से बात करते हुए बसपा प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी दोपहर 1 बजे के पहले सिंबल आ जाएगा. इसके बाद मैं साधारण तरीके से नामांकन करने जाऊंगा. बसपा का मौजूदा सांसद होने के बावजूद आपका टिकट काट दिया गया था, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं खुद चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं था. कुछ महीने पहले भी कहा था कि मैं अगला चुनाव नहीं लडूंगा. बशर्ते कोई जोर देकर न कहे कि आपको चुनाव लड़ना है.

आखिरी पल पर किसी के साथ ऐसा होगा तो वह अच्छी ही महसूस करेगा. जनता के साथ कमर कसके खड़ा रहूंगा. श्याम सिंह यादव ने कहा कि टिकट मिलने के पीछे कोई घटनाक्रम नहीं हुआ. मैंने कभी किसी से टिकट के लिए सिफारिश भी नहीं की थी. सोमवार की सुबह मैं मुंबई जाने वाला था, मेरा आरक्षण था. रविवार की रात वह जल्दी सो भी गए थे. रात में बहन जी का फोन आया, उन्होंने पूछा कि मैं तुम्हें चुनाव लड़ाना चाहती हूं, तैयार हो. इस पर मैंने कहा जैसा आपका आदेश.

बसपा को BJP का B टीम कहा जाता है, क्या BJP का वोट बसपा काट रही है, इस सवाल पर बसपा प्रत्याशी ने कहा कि आप भले ऐसा कह सकते हैं, मैं ऐसा नहीं कह सकता हूं. श्याम सिंह यादव ने आगे कहा कि मैं सपा-बसपा गठबंधन से एमपी था. इस बार भी एक ज्योतिष ने भविष्यवाणी की है कि जौनपुर का अगला एमपी मुझे रहना है. ऐसे में अचानक बहन जी का फोन आना है, और नामांकन की तैयारी करने लगना, कहीं न कहीं ये सच साबित होती हुई नजर आ रही है.

Advertisements