नई दिल्ली: 10 जुलाई 2015 को एक फिल्म रिलीज हुई. फिल्म का नाम था ‘बाहुबली: द बिगनिंग’। इस फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा हो गया। महज 1 हफ्ते में फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने 119 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी के होश फाख्ता कर दिए। फिल्म में लीड रोल निभाने वाले प्रभास रातों-रात सुपरस्टार बन गए। इसके बाद बाहुबली का अगला पार्ट 2 साल बाद 2017 में रिलीज हुआ। ‘बाहुबली 2: द कनक्लूजन’ भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा गया। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1041 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया और 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। दो बेहद सफल फिल्मों के बाद अब डायरेक्टर एसएस राजामौली फैंस के लिए फिर से तोहफा ला रहे हैं।
‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली एक बार फिर से बाहुबली की गूंज लोगों के जेहन लाने के लिए तैयार हैं। ‘बाहुबली’ वापस लौट रहा है। मेकर्स ने फैसला किया है कि इस बार फिल्म नहीं, सीरीज के तौर पर माहिष्मती का साम्राज्य लोगों तक पहुंचेगा।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ‘बाहुबली’और ‘बाहुबली 2’ जैसी शानदार फिल्मों के बाद अब इसकी सीरीज की घोषणा कर डाली है। उनकी इस सीरीज का टाइटल ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ है। डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने फैंस को ये शानदार तोहफा देने का ऐलान कर दिया है और ट्रेलर की भी जानकारी दी है। हालांकि, ये सीरीज एनिमिटेडेड होगी।
‘बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड’ का पोस्टर टीजर शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि फैंस के बीच जल्द ही ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. राजामौली ने इंस्टा स्टोरी और ट्विटर के जरिए अपनी इस नई सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की पहली झलक दिखाई। डायरेक्टर ने जो वीडियो शेयर किया है उसके बैकग्राउंड में ‘बाहुबली’ के नारे लगते सुनाई दे रहे हैं।
फिल्म ‘बाहुबली’ ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड तोड़े, ‘बाहुबली 2’ ने 1810 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह भारतीय बॉक्स ऑफिस इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म के कलाकारों का बात करें तो प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नासर शामिल थे।