बैज बोले- विधायक ने PSO के रिश्तेदारों को बांटी स्वेच्छानुदान-राशि:70 लाख बांटे जाने का आरोप; ईश्वर साहू बोले- आरोप गलत, सभी के आवेदन लिए

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर साजा विधायक ईश्वर साहू पर स्वेच्छानुदान राशि का दुरुपयोग कर रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। बैज ने कहा कि ईश्वर साहू ने अपने स्वेच्छानुदान राशि का बड़ा हिस्सा अपने पीएसओ के रिश्तेदारों को बांट दिया।

शुक्रवार (1 जुलाई) को राजीव भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दीपक बैज ने कहा कि स्वेच्छानुदान की राशि जरूरतमंदों की मदद के लिए होता है। विधायक जी तो बंदरबांट करने में लगे है। कहावत है न कि माले मुफ्त दिले बेरहम।

वहीं, सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी किया है जिसमें 23 से ज्यादा लोगों को करीब 70 लाख की राशि दिए जाने का जिक्र है। वहीं इन आरोपों पर MLA ईश्वर साहू ने कहा कि स्वेच्छानुदान के लिए आए सभी आवेदन स्वीकार किए गए है। अब तक 700 लोगों को राशि दी जा चुकी है।

कांग्रेस का आरोप और लिस्ट जारी

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में एक लिस्ट जारी कर लिखा ‘भाई का… चाचा का… मामा का… सबका पैसा ले रहा ईश्वर साहू! चिलम-तंबाकू का डब्बा खोजने में व्यस्त विधायक ईश्वर साहू और उनके सुरक्षा में तैनात पीएसओ ओम साहू का यह कारनामा देखिए। शासन की स्वेच्छानुदान राशि, जो जरूरतमंदों को मिलनी चाहिए, उसे परिवार में बांटकर खा गए’

ननों की गिरफ्तारी सरकार की साजिश – बैज

दुर्ग जिले में नन गिरफ्तारी मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूडीएफ सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से कहा है कि वे उनकी रिहाई में मदद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे राज्य सरकार को कोर्ट में जमानत का विरोध नहीं करने के निर्देश देंगे।

इस पर बैज ने कहा कि अमित शाह के बयान से साफ हो गया कि राज्य सरकार ने बजरंग दल के दबाव में ननों को गलत ढंग से गिरफ्तार किया है। केरल भाजपा अध्यक्ष इस मामले में पहले ही कह चुके है कि नन निर्दोष है उसकी गिरफ्तारी गलत है।

प्रदेश में बजरंग दल भय और आतंक का पर्याय बना – बैज

दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में प्रदेश में बजरंग दल भय और आतंक का पर्याय बन चुका है। कभी वे मुस्लिमों को टारगेट करते है, कभी ईसाइयों को, कभी सिक्खों को। बजरंग दल के द्वारा फैलाए जा रहे आतंक से प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

बजरंग दल के लोग अल्पसंख्यकों के साथ आदिवासियों को भी परेशान कर रहे क्योंकि आदिवासियों की पूजा पद्धति अलग बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार उनको संरक्षण दे रही है। बजरंग दल पर कार्रवाई नहीं करने और उनके आतंक को बढ़ावा देने के विरोध में कांग्रेस मुख्यमंत्री, गृह मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

सरकार मितानिनों को धोखा दे रही – दीपक बैज

मितानिनों के मुद्दों को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मितानिनों से वादा किया था वे उनके नियमित वेतन की व्यवस्था करेंगे, उनका वेतन बढ़ाएंगे, नियमितिकरण करेंगे। डेढ़ साल हो गया सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही।

मितानिन बहनों को वेतन नहीं मिल रहा। 72000 से अधिक मितानिनें हड़ताल पर है। प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की नींव है, यह मितानिनें सरकार इनकी मांग तुरंत माने। सरकार जिस प्रकार से मोदी की गारंटी भूल रही उससे लगता है ‘वादा करो भूल जाओ’ यही है मोदी की गारंटी।

तहसीलदार हड़ताल पर नारियल चढ़ाने के बाद भी निराकरण नहीं

तहसीलदारों के हड़ताल जारी रहने को लेकर पीसीसी अध्यक्ष बैज ने कहा कि प्रदेश के तहसीलदार हड़ताल पर है। पूरे प्रदेश में राजस्व का काम प्रभावित हो रहा है। बताते है तहसीलदारों ने नारियल की एक किस्त भी चढ़ा दिया है उसके बाद उनकी मांग नहीं मानी जा रही है। यह सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है।

उसे न कर्मचारियों की चिंता है, उसे न कर्मचारियों की चिंता है और न ही आम आदमी की परेशानी की। भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी सरकार का ध्येय वाक्य बन गया है।

किसानों को खाद नहीं मिलना सरकार की साजिश – बैज

दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद की कमी को लेकर किसान परेशान है, बार-बार मांग करने विपक्ष की चेतावनी के बाद भी मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री खाद की कमी के बारे में मौन है। सरकार किसानों को खाद उपलब्ध करवाने में विफल साबित हो गयी है।

पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि खाद के मामले में सरकार का रवैया बताता है कि सरकार जानबूझकर खाद किसानों को नहीं देना चाहती ताकि धान की पैदावार कम हो और समर्थन मूल्य में ज्यादा खरीदी न करना पड़े। खाद की कमी सरकार की साजिश है।

Advertisements