बैकुंठपुर ब्लॉक ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत इसे सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया है. इस उपलब्धि को बताते हुए जिला पंचायत ऑडिटोरियम में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक भैया लाल राजवाड़े मौजूद रहे. भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि जिले को स्वच्छ, स्वस्थ, शिक्षित और समृद्ध बनाने में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है .
आकांक्षी ब्लॉक बना बैकुंठपुर: इस अवसर पर जनपद पंचायत बैकुंठपुर के तत्कालीन सीईओ ए. पन्ना को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, शिक्षा, योजना एवं सांख्यिकी विभागों के अधिकारियों भी मंच पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में लाभार्थियों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए. इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. समारोह के दौरान वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत आकांक्षा हाट का शुभारंभ भी किया गया.
सिल्वर मेडल देकर किया गया सम्मानित: जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बैकुंठपुर ब्लॉक ने 6 में से 5 प्रमुख सूचकांकों में 100% अंक हासिल किए हैं, जो वहां की टीम की मेहनत, समर्पण और जनसहभागिता का प्रतीक है. जुलाई से सितंबर 2024 के दौरान संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा और सामाजिक विकास में प्रगति दर्ज की गई.
इन क्षेत्रों में हुआ बेहतर काम: गर्भवती महिलाओं की बेहतर देखभाल, मधुमेह और रक्तचाप की जांच, कुपोषण में कमी और स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड जैसे कार्यों में ब्लॉक ने सराहनीय काम किया है. इसी काम की बदौलत उसे ये सम्मान मिला.
स्टॉलों की निरीक्षण किया: सीईओ ए. पन्ना ने कहा कि कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है. टीम ने कड़ी मेहनत की जिसका फल हमें मिला है. ए. पन्ना ने कहा कि हम आगे भी अपनी प्रतिबद्धता पर काम करते रहेंगे. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जश्न भी मनाया. विधायक भैयालाल राजवाड़े ने इस मौके पर लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया.