वनांचल जिले कवर्धा में मंगलवार की दोपहर को तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया. यहां बजरंग दल और गौरक्षक समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता सिटी कोतवाली पहुंचे और वहां पर बवाल काटना शुरू कर दिया. सिटी कोतवाली पहुंचने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और थाना परिसर का घेराव कर दिया.
प्रदर्शनकारियों की मांगें: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पुलिस से मांग है कि उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द किया जाए. बीते दिनों कवर्धा में कुर्मी समाज के लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसे लेकर कुर्मी समाज ने आनंद चंद्रवंशी के साथ सागर साहू, पुरन पाली और अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने सागर साहू और पुरन पाली के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था. इसी एफआईआर को रद्द करने की मांग बजरंग दल के कार्यकर्ता कर रहे थे.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: इस पूरे मामले में बजरंग दल के सदस्य सागर साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और इस एफआईआर को वापस लेने की मांग. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला ?: रविवार को एक चार पहिया वाहन ने एक गाय को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद गौ रक्षक मौके पर पहुंचे और विवाद बढ़ गया. गौ रक्षक और पेट्रोल पंप संचालक आंनद चन्द्रवंशी के बीच मारपीट हुई.मारपीट के विरोध में सर्व कुर्मी समाज ने सोमवार को थाने का घेराव कर मारपीट करने के आरोप में गौ रक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. अब कुर्मी समाज के एक्शन पर बजरंग दल के लोगों की प्रतिक्रिया दिखी है और वे लोग अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
आंनद चन्द्रवंशी द्वारा मारपीट करने का आरोप लगते हुए कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया था.एफआईआर के खिलाफ आज कुछ संगठन के लोगों ने झूठा बताते हुए वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा है,मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मांग पर पुलिस ने जांच जारी रखने की बात कही है. इसके साथ ही पुलिस ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. थाना परिसर के आसपास पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है.