हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन कर ली है. इसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.
मैं हमारे अध्यक्ष श्री @kharge जी, नेता विपक्ष @RahulGandhi जी, @kcvenugopalmp जी का धन्यवाद करना चाहूँगा, जो मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी.
मैं संकट से झूझ रहे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके संघर्षों का साथी बनने की कोशिश करूँगा और संगठन का सच्चा सिपाही बनकर काम… https://t.co/DTKu8M7LmT
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) September 6, 2024
बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. विनेश और बजरंग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की. इसके बाद वे कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल, एआईसीसी महासचिव प्रभारी हरियाणा दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि भाजपा बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही थी, जबकि कांग्रेस ने दिल्ली में सड़कों पर घसीटे जाने के दौरान विरोध करने वाले पहलवानों का समर्थन किया.
टोक्यो ओलंपिक (2020) के कांस्य पदक विजेता बजरंग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक एक महीना पहले कांग्रेस से जुड़ने का फैसला किया है. बजरंग पूनिया ने एक बार कहा था कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन उनके साथ है क्योंकि जब वह दिमाग में यह सोच लेते हैं कि वह अपराजेय हैं, उन्हें कोई नहीं हरा सकता. भारतीय कुश्ती के दिग्गजों में शुमार बजरंग ने मैट पर कई बुलंदियों को छुआ तो मैट के बाहर काफी बुरे दौर भी देखे.
कांग्रेस ने एक ओर विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया है. वहीं बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, राव दान सिंह को महेंद्रगढ़, आफताब अहमद को नूंह, उदय भान को होडल और बादली से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स को टिकट दिया है.