Left Banner
Right Banner

केक के पैसे मांगने पर बेकरी कर्मचारी को पीटा:सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात, नरसिंहपुर के सालीचौका की घटना

नरसिंहपुर के सालीचौका स्थित नायक बेकर्स में गुरुवार रात एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। केक खरीदने आए कुछ युवकों ने पैसे देने से मना कर दिया। कर्मचारी के विरोध करने पर उन्होंने दुकान में घुसकर उसकी पिटाई कर दी।

घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हमलावरों ने पहले केक लिया और जब कर्मचारी ने पैसे मांगे तो विवाद शुरू हो गया। आरोपी युवकों ने कर्मचारी को घेरकर मारपीट की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एक नया गैंग सक्रिय है। यह गैंग युवाओं को अपराध की ओर धकेल रहा है। घटना के बाद आरोपी दुकान मालिक को शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं।

सालीचौका पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अभी भी खुले में घूम रहे हैं। इससे व्यापारियों और नागरिकों में डर का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर रोष है।

Advertisements
Advertisement