बकेवर : थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सराय मिठ्ठे गाँव में 20 बर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फाँरेसिंग टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर किये गये।भरथना एसङीएम व नायब तहसीलदार ने पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सराय मिठ्ठे गाँव मे संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सराय मिठ्ठे गाँव निवासी अतर सिंह की 20 बर्षीय रंजना ने कमरे में दुपट्टा से संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी लगा ली.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
परिजनो को जानकारी लगते ही कोहराम मच गया.परिजनो ने बकेवर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा को जानकरी दी गयी. मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचकर फोरेसिंग टीम को बुलाया गया.टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये.वही सूचना पर भरथना उपजिलाधिकारी सुशांत श्री वास्तव व नायब तहसीलदार मनीष दिवेद्वी ने पहुंचकर जांच की.थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की एक वर्ष पहले शादी हुई थी.