कलिया, बरडांड एवं फरसाबहार के आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल मेले का रजत महोत्सव अंतर्गत हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसके तहत कुनकुरी विकासखण्ड के कलिया सेक्टर, केराडीह के ग्राम पंचायत बरडांड एवं फरसाबहार परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में बच्चों के द्वारा एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, कविता पाठ, चित्रकला, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें  प्रतिभागी के रूप में पालक एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। जिसमें 237 प्रतिभागियों ने  भाग लिया।

Advertisements
Advertisement