Vayam Bharat

‘बाला साहेब कहते थे कांग्रेस से दूर रहो, लेकिन CM की कुर्सी के लिए उद्धव ने…’, शिंदे ने बताया क्यों किया था ‘तख्तापलट’

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. शिंदे ने कहा, ‘बाला साहेब ठाकरे कहते थे कि कांग्रेस को दूर रखो.’

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘जब राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार थी, उसमें भी मैं था. लेकिन वो सरकार बाला साहेब ठाकरे के विचारों के खिलाफ थी. मैंने उद्धव ठाकरे को बहुत समझाया लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया.’

‘बाला साहेब कहते थे कांग्रेस से दूर रहो’

उन्होंने कहा, ‘बाला साहेब ठाकरे कहते थे कि कांग्रेस को दूर रखो. हमारी पार्टी का नुकसान हो रहा था, हमारी पार्टी खत्म होने की कगार पर चलने लगी थी इसीलिए हमने सरकार पलट दी और शिवसेना भाजपा गठबंधन की सरकार बनाई. पिछले 2 साल में हमने जनता के लिए काम किया.’

लोकसभा चुनाव और सीएम फेस को लेकर शिंदे ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में वोट शेयर शिवसेना की तरफ गया था. इन चुनावों में भी यही होगा. फिलहाल मैं टीम लीडर हूं. हमारी टीम काम कर रही है. हमारी टीम में सभी लोग बराबर हैं. हमारा लक्ष्य महायुति सरकार लाना और राज्य का विकास करना है.’

‘हत्या की जड़ तक जाएगी सरकार’

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने कहा, ‘कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है. घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी. घटना में कई आरोपी शामिल हैं. कइयों को गिरफ्तार किया गया है. सरकार और गृह विभाग इसकी जड़ तक पहुंचेगी. इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.’

‘हम किसी को कमजोर नहीं मानते’

बारामती और वर्ली विधानसभा सीटों पर शिंदे ने कहा, ‘चुनाव चुनाव की तरह लड़े जाते हैं. हम किसी को कमजोर नहीं मानते. जनता तय करती है कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा. चुनाव कहीं भी हो, हम अपने काम के आधार पर जनता के सामने जाएंगे. हम विकास के एजेंडे पर काम करते हैं. हम फेक नैरेटिव नहीं फैलाते.’

‘बहनें उन्हें सबक सिखाएंगी’

शिवसेना नेता शाइना एनसी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की टिप्पणी पर उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है. एक बहन के बारे में ऐसी बातें कहना बहुत निंदनीय है. यह उनकी प्रकृति है. गुवाहाटी में भी उन्होंने हमारी बहनों को इसी तरह बदनाम किया था. अब आने वाले चुनाव में सभी बहनें उन्हें सबक सिखाएंगी.’

Advertisements