Left Banner
Right Banner

बालघाट पुलिस की बड़ी कामयाबी, 10 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

करौली: बालघाट थाना पुलिस ने एक दशक से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को आखिरकार धर दबोचा. साल 2015 के एक मामले में फरार नाहर सिंह गुर्जर, निवासी कंजौली, को पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश सोनवाल के निर्देशन और डीएसपी मुरारी लाल मीणा के सुपरविजन में की गई.
थानाधिकारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह बड़ी सफलता हासिल हुई है. नाहर सिंह गुर्जर पिछले 10 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और रणनीति के आगे वह टिक नहीं सका. गिरफ्तार बदमाश को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा.
इस ऑपरेशन में थानाधिकारी महेश कुमार मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल खेमेंद्र सिंह, रामसहाय सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई. बालघाट पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है, और यह अपराधियों के लिए सख्त संदेश है कि कानून के शिकंजे से कोई नहीं बच सकता.
Advertisements
Advertisement