Left Banner
Right Banner

गंजों के सिर पर आएंगे बाल! दिल्ली के जालसाज ने दिया झांसा, हैदराबाद के लोगों से की लाखों की ठगी

दिल्ली के एक जालसाज ने हैदराबाद में अजीब तरीके से ठगी की है. इस जालसाज ने शहर के तमाम गंजे लोगों को टारगेट किया, जो अपने सिर पर बाल उगाने की चाहते रखते थे. आरोपी ने पहले सोशल मीडिया पर प्रचार किया और गंजों को एक सैलून पर बुलाकर लोगों का मुंडन किया और सिर पर कोई तरल पदार्थ लगाकर प्रति व्यक्ति 300 से 400 रुपये ऐंठ लिए. कुछ दिन बाद भी जब इन लोगों के सिर पर बाल नहीं आए तो लोगों ने आरोपी जालसाज को ढूंढना शुरू किया.

इस दौरान उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है और जालसाज फरार हो चुका है. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस में शिकायत दी है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में विज्ञापन लगाया था. इसमें दावा किया था कि उसके पास ऐसी दवा है, जिससे गंजों के सिर पर भी बाल आ जाएंगे. उसकी दवा के समर्थन में बिग बॉस के एक प्रतियोगी ने भी बयान दिया था. दावा किया था कि वह भी पहले गंजा था और इस दवा के इस्तेमाल से उसके सिर पर बाल आ गए.

हर आदमी से लिए 300 से 400 रुपये

आरोपी ने फिर अगले पोस्ट में लिखा कि वह किसी काम से हैदराबाद आ रहा है. इसलिए जो लोग अपनी गंजेपन की समस्या से परेशान हैं, वो तैयार हो जाएं. इसके बाद आरोपी ने एक सैलून का नाम बताया, और कहा कि वह इसी सैलून में लोगों के गंजेपन का इलाज करेगा. यह जानकर शहर एवं आसपास के हजारों लोग उस सैलून के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए. पीड़ितों के मुताबिक आरोपी ने सभी लोगों से 300 से 400 रुपये जमा कराया और फिर सैलून में उनका मुंडन करने के बाद कोई तरल पदार्थ लगा दिया.

बाल उगे नहीं, फफोले और पड़ गए

इसके बाद आरोपी ने कहा कि सिर को एक महीने तक गीला रखना है. इसके लिए आरोपी सभी लोगों से पगड़ी बंधवा दिया और उसपर पानी छिड़कने के लिए कहा था. इधर, एक महीने बीतने के बाद लोगों ने अपनी पगड़ी खोली तो पता चला कि बाल तो उगे नहीं, पूरे सिर में फफोले पड़ गए हैं. इसके बाद लोगों ने आरोपी जालसाज और उस सैलून वाले की तलाश की. इस दौरान उन्हें अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई.

Advertisements
Advertisement