गंजा योगेश बालों वाला बनकर देता था चोरी को अंजाम, विग का खुला राज तो चालाकी देख हर कोई हैरान

जयपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी चालबाजी देखकर हर कोई हैरान रह गया. दिल्ली का रहने वाला यह आरोपी असल में पूरी तरह गंजा है, लेकिन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के दौरान वह नकली बालों की विग पहन लेता था. यही वजह थी कि सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को हर बार एक बालों वाला चोर नजर आता था, जबकि असल में वह गंजा था. उसकी यह तरकीब इतनी कारगर साबित हुई कि कई वारदातों के बाद भी पुलिस को अंदाजा तक नहीं हो सका कि एक ही व्यक्ति इन सभी चोरियों के पीछे है.

Advertisement

दिल्ली से जयपुर तक का सफर, वारदात और वापसी

पुलिस के अनुसार, आरोपी योगेश कुमार दिल्ली के सदर बाजार इलाके का रहने वाला है. वह चोरी के इरादे से दिल्ली से ट्रेन पकड़कर जयपुर आता और सीधे उन पॉश इलाकों में पहुंच जाता जहां बड़े अपार्टमेंट्स और हाईराइज बिल्डिंग्स होती हैं. वहां वह मौका देखकर फ्लैट्स में सेंध लगाता और चोरी करके उसी दिन ट्रेन पकड़कर दिल्ली लौट जाता.

अब तक की जांच में पता चला है कि योगेश ने जयपुर के मालवीय नगर, कालवाड़, हाथोज, करधनी, वैशाली नगर और सीतापुरा जैसे इलाकों में कई वारदातें की हैं. 8 मई को मालवीय नगर स्थित युडीबी बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर हर्ष अग्रवाल के फ्लैट में हुई चोरी ने मामले को नया मोड़ दे दिया. यहां से योगेश ने एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन और करीब 50 हजार रुपये नकद चुरा लिए थे.

फुटेज में बालों वाला चोर, असल में गंजा निकला

पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी, तो सीसीटीवी फुटेज में एक ऐसे व्यक्ति की तस्वीरें सामने आईं जो सिर पर बालों वाला था और देखने में सामान्य व्यक्ति लगता था. लेकिन चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. वह पूरी तरह गंजा था. जांच में खुलासा हुआ कि योगेश चोरी के दौरान विग पहनता था ताकि उसकी पहचान न हो सके. वारदात के बाद वह बिल्डिंग से बाहर निकलते ही बालों की विग उतार देता और उसे अपने बैग में रख लेता था. गंजा होने की वजह से उसकी पहचान सीसीटीवी से मेल नहीं खाती थी, जिससे पुलिस को गुमराह करने में सफलता मिलती थी.

थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि आरोपी का हुलिया और विग पहनने का अंदाज इतना सामान्य लगता था कि पहली बार में किसी को भी उस पर शक नहीं होता. पुलिस की टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब जाकर आरोपी की पहचान हुई और उसे नंदपुरी रेलवे ट्रैक के पास से दबोचा गया.

कई वारदातों का मास्टरमाइंड, दिल्ली में भी हैं केस दर्ज

पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली में भी चोरी के लगभग 10 मुकदमे दर्ज हैं. वह हर बार वारदात के लिए एक नई रणनीति अपनाता था. जयपुर में की गई चोरियों की सही संख्या का अंदाज़ा अभी तक पुलिस को भी नहीं है, क्योंकि आरोपी खुद यह नहीं बता पा रहा है कि उसने कहां-कहां चोरी की है.

Advertisements