Vayam Bharat

बलिया: भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 56 लोगों ने किया नामांकन, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

बलिया :  भारतीय जनता पार्टी को मकर संक्रांति तक नया जिलाध्यक्ष मिलने की उम्मीद है. बुधवार को जीराबस्ती स्थित भाजपा कार्यालय में सुबह 10 बजे से तीन बजे तक जिलाध्यक्ष पद के लिए 56 लोगों ने पत्र दाखिल किया.

Advertisement

अयोध्या के पूर्व सांसद एवं चुनाव पर्यवेक्षक लल्लू सिंह व काशी प्रांत के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष चुनाव अधिकारी महेश चंद श्रीवास्तव पीडब्ल्यूडी डाकबंगले में स्थानीय नेताओं व पदाधिकारियों से इस बाबत बातचीत करते रहे. भाजपा कार्यालय से लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक नेताओं की भीड़ जमी रही. नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में महिलाएं भी है.

सूत्रों के अनुसार इन 56 नामांकन में से कुछ नाम चयनित कर क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर भेजे जाएंगे. उसके बाद पांच नाम वहां से लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय भेजे जाएंगे. उसके बाद तय होगा कि पार्टी का जिलाध्यक्ष कौन होगा. इसी में से प्रांतीय परिषद के सदस्यों का भी चुनाव होगा। एक विधानसभा से एक सदस्य का चुनाव होता है. जिले में कुल सात विधानसभाएं हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में वर्तमान के साथ कई पूर्व जिलाध्यक्ष शामिल हैं.

Advertisements