बलिया: दबंग ने 8 साल के बच्चे को 7 फीट ऊपर उठाया और सड़क पर बेदर्दी से पटक दिया, बच्चे की हालत नाजुक

बलिया: 8 साल के बच्चे को 7 फुट ऊपर उठाया और जमीन पर बेदर्दी से पटक दिया घटना का वीडियो सीसीटी में कैद जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, 31 मई 2025 की घटना बताई जा रही है और मामले में पुलिस ने एक महिला समेत कुल 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है वही घायल बच्चे का इलाज अन्य जनपद में चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही नही हुआ तो पीड़ित परिवार ने वीडियो वायरल कर मीडिया से गुहार लगाई है। वही दूसरी तरफ बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है, बलिया जनपद के चिकित्सकों ने बच्चे को अन्य जनपद में बेहतर इलाज के लिए रैफर कर दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है, बच्चे के सिर में गम्भीर चोट आई है, बच्चे के पीड़ित पिता मोहन गुप्ता ने बताया कि मेरा 8 वर्षीय बेटा घर से बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था उसी दैरान विनीत कन्नौजिया और सुमित कन्नौजिया जो काफी मनबढ़ किस्म के है जो मेरे बेटे को गाली देते हुए मारने-पीटने लगे और घायलावस्था में मेरे बेटे अनमोल को 6 से 7 फुट ऊपर उठा कर पक्के सड़क पर पटक दिया जिसके कारण उसके सर में गम्भीर चोट आई है, मुह से खून निकलने लगा घटना से परिवार का रो-रो कर बुरा है। आरोप लगाया मेरे बेटे जान से मारने का प्रयास किया गया। जब बीच-बचाव किया गया तो उनके द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी और दोनो दबंग मनबढ़ युवकों के परिवार वालों ने भी दबंगई की और मारने-पीटने के लिए उकसाया और जान से मारने की धमकी दी.

आप को बता दें कि, पुलिस ने मामले में एक महिला समेत 5 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिसिया कार्यवाही से क्षुब्ध होकर पीड़ित माता-पिता ने मीडिया से गुहार लगाई है। पूरा मामला बलिया के रसड़ा थाना अंतर्गत अमहर पट्टी ऊतर रसड़ा का बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisements