बलिया: चैत्र नवरात्र में यहां लगता है भूतों का मेला, तस्वीरें आप को डरा देंगी

बलिया: अंधविश्वास या आस्था या विज्ञान को चुनौती, एक तरफ दुनिया 21 वीं सदी में नए-नए कीर्तिमान बना रहा रहा है, विज्ञान ने हमे चांद की सैर करा दिया और दूसरी तरफ यूपी के बलिया में भूतों का मेला लग रहा है. कैमरे में कैद ये तस्वीर नवका ब्रम्ह बाबा के परिसर की है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

Advertisement

बलिया के मनियर थाना अंतर्गत नवका बाबा ब्रह्म स्थान पर चैत्र नवरात्रि में भूतों का मेला लगता है, तस्वीरें आप को भी डरा सकती है, इन तस्वीरों को देख आप भी यही कहेंगे कि विज्ञान पर आस्था भारी है, भूत प्रेत ,चर्म रोग की बाधा से निजात पाने के लिए लोग दूर-दूर से नवका बाबा के स्थान पर आते हैं.

मान्यता है कि, नवरात्र में भूत- प्रेत की बाधा बाबा के स्थान पर आते ही दूर हो जाती है, नेपाल, बिहार ,मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों से प्रेतात्माओं से ग्रसित लोग बाबा के स्थान पर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, जिसे भी भूत- प्रेत की बाधा होती है यहां पहुंचते ही उसके शरीर में बदलाव आने लगता है, लोग जमीन पर लोटने लगते हैं। प्रेत बाधा की समस्या हो या निसंतान की समस्या. जीवन की हर परेशानी को दूर करने के लिए लोग पूजा पाठ करते हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं.भूतों के इस मेले में लोग जमकर भूत खेलते हैं.

मान्यता है कि, इस स्थान पर इतनी शक्तियां हैं कि उन शक्तियों के द्वारा भूत-प्रेत की बाधा मिनटों में दूर हो जाती है। नौका बाबा ब्रम्ह स्थान को लेकर लोगों की श्रद्धा ऐसी है की कई परिवार पिछले 15 से 20 वर्षों से लगातार नवरात्र में दर्शन करने आते हैं.

Advertisements