Left Banner
Right Banner

बलिया: तीन मंजिला बर्तन की दुकान में लगी भीषण आग, सब कुछ जलाकर खाक…परिवार सदमें में

बलिया: शहर के चौक में तड़के सुबह उस वख्त हड़कंप मच गया, जब सुबह रिमझिम बारिश के बीच लोग टहलने घर से बाहर निकले थे. कोतवाली थाना अंतर्गत चौक स्थित एक बर्तन की दुकान से धुआं निकलते लोगो ने देखा. तीन मंजिला बन्द दुकान के अंदर आग लगने की आशंका लगी तो स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी. आशंका जताई की शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई है. आनन-फानन में लोगो ने फायर ब्रिगेड के टोल फ्री नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दी, जहां मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग 3 बजे से ही दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा था. सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक व स्थानीय लोगो ने फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. लगभग 7 फिट चौड़े 70 फिर लंबे दुकान के अंदर जाना मुनासिब नही था. फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ टीम ने बगल के छत से दुकान के दीवाल को तोड़ा और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया.

आग ने दुकान के तीनों मंजिल पर अपना कब्जा जमा लिया था. कई घण्टो तक कड़ी मस्कत के बाद लगभग दिन के 11 बजे तक दमकल की आधे दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर शहर कोतवाल, एसडीएम और तहसीलदार भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

आप को बताते चले कि पिछले 24 घण्टे से बलिया में लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. लोगो का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है, जिसका व्यापार पर भी काफी प्रभाव पड़ा है. ऐसे में शाहर के बीचों बीच चौक स्थित अमर बर्तन घर के नाम से संचालित दुकान में आग लगने की घटना ने दुकान मालिक को काफी हताश किया है. आशंका जताई की शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है जिसके कारण तीनों फ्लोर पर रखे फाइबर, स्टील, तांबे के बर्तन पूरी तरह से जल चुके है.

दुकानदार को लाखों का नुकसान होने की आशंका है. दुकान में रखे सामान के साथ ही दुकान को भी काफी नुकसान हुआ है. दुकान मालिक शिव जी का पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है. अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद ही आग लगने और नुकसान का पता चल पाएगा बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Advertisements
Advertisement