बलिया : बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव में पढ़ने जा रही एक छात्रा के साथ युवक मे छेड़खानी की. विरोध करने पर युवक ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. इससे किशोरी घायल हो गई. पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर एक युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.
मंगलवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी विद्यालय पढ़ने जा रही थी. विद्यालय के समीप पहुंची थी कि पहले से घात लगाए बैठा युवक उससे छेड़खानी करने लगा. किशोरी के विरोध करने पर युवक ने छात्रा के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी धर्मेंद्र साहनी ने गांव के दो लोगों पर भी हमला कर घायल कर दिया.
आसपास के लोगों ने घायल छात्रा को जिला अस्पताल में इलाज कराया. थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि पुलिस ने सलेमपुर गांव निवासी आरोपी युवक धर्मेंद साहनी के खिलाफ हत्या के प्रयास, छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर संबंधित धारा के अंतर्गत चालान कर दिया गया.