बलिया : कासिम बाजार चौक पर व्यापारी नेता अरुण कुमार गुप्ता पर दो अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर घायल करने के मामले को लेकर गुरूवार की दोपहर करीब एक बजे संयुक्त व्यापार मंडल बलिया (उ.प्र.) के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की.
साथ ही शहीद पार्क जैसी संवेदनशील जगह पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा ट्रामा सेंटर में योग्य डॉक्टरों की नियुक्ति की भी मांग की. बताया कि इस घटना से पूरे व्यापारी समाज में भारी आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है. व्यापारी नेताओं ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे.
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदीप वर्मा एडवोकेट, मंजय सिंह, अरविंद गांधी, अशोक गुप्ता, रजनीकांत सिंह सहित व्यापारी संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे. इस प्रकरण में बलिया पुलिस अधीक्षक ने पत्रक लेकर व्यापारी को गोली मारने की घटना को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही इस मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
बलिया शहीद पार्क व उसके आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के प्रति आस्वस्त किया. कहा कि बलिया नगर में और भी पुलिस बढ़ाई जा रही है. किसी भी रूप में अपराधियों का मनोबल पढ़ने नहीं दिया जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है.