यूपी के बलिया में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एसडीएम कोर्ट के पेशकार नीरज श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई एक ही व्यक्ति के तीन अलग-अलग वाद दर्ज करने के मामले में की गई है.
मामला 1 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान सामने आया. शिकायतकर्ता रवि मिश्र ने बताया कि उनका सीमांकन वाद 8 महीने से लंबित है. एडीएम की जांच में पाया गया कि एक ही मामले में तीन अलग-अलग वाद दर्ज किए गए. पहला वाद 7 जनवरी 2025 को, दूसरा 16 अप्रैल 2025 को और तीसरा 6 जून 2025 को दर्ज किया गया.
पहले दो वाद नक्शा छोटा होने के कारण खारिज कर दिए गए। तीसरे वाद में 20 अगस्त 2025 को अंतिम आदेश पारित किया गया. जांच में यह भी सामने आया कि पारित आदेश का आर्डर शीट में अंकन नहीं किया गया। साथ ही नियत तिथि से पहले ही आदेश कर दिया गया.
जिलाधिकारी ने पेशकार के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी सेवक नियमावली 1999 के तहत विभागीय कार्यवाही शुरू की है. निलंबन अवधि में पेशकार संग्रह अनुभाग तहसील बलिया में सम्बद्ध रहेंगे. मामले की जांच के लिए एडीएम नमामि गंगे को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.